नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई टीम इंडिया का एकदिवसीय मैच में बेहतर प्रदर्शन जारी है. जीत की हैट्रिक लगाते हुए साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में तीन मैच जीतकर इतिहास रचने में कामयाब रहा. कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और चहल-कुलदीप की फिरकी गेंदबाजी से भारत ने तीसरे वनडे मैच में 124 रण से जीत दर्ज की.
कोहली की शानदार पारी
विराट कोहली तीसरे वनडे में भी अफ्रीका के लिए सिरदर्द साबित हुए. वह अंत तक टिके रहे और भारत का स्कोर 300 के पार किया. शिखर धवन (76) ने ज़रूर अच्छा साथ दिया. लेकिन इसके बाद विराट वन मैन आर्मी नजर आए.
कोहली के धैर्य का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 160 रन नाबाद पारी में उन्होंने 100 रन सिर्फ़ दौड़कर ही बनाए. बाकी 60 रन 12 चौकों और 2 छक्कों से बनाए.
अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत को पहला झटका बिना खाता खोले ही लगा. लेकिन उसके बाद विराट-धवन ने पारी को संभाला. भारत ने अफ्रीका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा.
फिर वही कहानी
अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने महज मैदान बदला था, बाकी कहानी वही थी. चहल-कुलदीप की जोड़ी ने एकबार फिर अफ्रीकी बल्लेबजों की कमर तोड़ दी. दोनों ने 4-4 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा 2 सफ़लता बुमराह को मिली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 10 अक्टूबर 2001 को सेंचुरियन में मेजबान टीम को 41 रन से हराया था. भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में तीन वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. अब भारत के पास पहली बार सीरीज जीतने का भी मौका है.
ये बने रिकॉर्ड
कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में साउथ अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका में 2003 में तेंदुलकर ने नामीबिया के खिलाफ 152 रन की पारी खेली थी.
बतौर कप्तान 150 रन या उससे अधिक की पारी खेलने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले रिकी पोटिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर ये रिकॉर्ड बनाया था.
धोनी के 400 शिकार
विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपना 400वां शिकार पूरा किया. मेजबान टीम के एडम मार्करम उनके 400वें शिकार बने. धोनी ने अब तक खेले अपने 315 वनडे मैच में विकेट के पीछे कुल 294 कैच और 106 स्टंप किया.
वनडे में 400 शिकार करने वाले धोनी दुनिया के चौथे विकेटकीपर भी बन गए हैं. इस सूची में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं. संगकारा ने अपने करियर में कुल 482 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट है, गिलक्रिस्ट ने 287 मैच में विकेट के पीछे कुल 472 शिकार किए.
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर है. बाउचर ने कुल 295 मैचों में कुल 424 शिकार किए.