नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र में 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के सीनियर नेताओं ने आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सांसदों के निलंबन की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि “जब अच्छा कानून आता है तो हम समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार जो कर रही है, वह सही नहीं है. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.”
‘हमें बोलने का अधिकार संविधान ने दिया है’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे संविधान के तहत, हर किसी को बोलने का अधिकार और आजादी है. यह आजादी हमको मिली है जवाहरलाल नेहरू से, महात्मा गांधी से, डॉ आंबेडकर से. उन्होंने हमें यह आजादी दिलाई.
आपके घर से कोई भी नहीं है आजादी दिलाने वाला. वो लोग हमको कहते हैं कि देश को बर्बाद कर रहे हैं, सबको बाहर निकाल दिया है. आपने सांसदों को बाहर निकालकर तीन कानून पास कर दिए.”
‘हमें नोटिस पढ़ने का भी नहीं दिया जाता है मौका’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, जब हम नोटिस देते हैं तो हमें नोटिस पढ़ने का मौका भी नहीं दिया जाता है. क्या मुझे यह कहना चाहिए कि भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? आप हमारे बोलने का अधिकार नहीं छीन सकते. अब हमें एक साथ लड़ना होगा.”
ED के दुरुपयोग का भी उठाया मुद्दा
अपने भाषण में खड़गे ने बीजेपी की ओर से ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “आज मोदी जी हर चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को, जहां कहीं भी चुनाव आता है, उन्हें ईडी का डर, सीबीआई का डर, इनकम टैक्स का डर, हर तरह से डराती है, यह कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है. हम डटकर लड़ेंगे.”
देश में भयंकर बेरोजगारी- राहुल गांधी
जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के राहुल गांधी ने कहा, “2-3 युवक संसद में घुसे और धुआं छोड़ा. इस पर बीजेपी सांसद भाग गए. इस घटना में सुरक्षा उल्लंघन का सवाल है, लेकिन एक और सवाल है. आखिर उन्होंने इस तरह से विरोध क्यों किया? इसका जवाब है देश में बेरोजगारी”
जंतर-मंतर पर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया ने देश में बेरोजगारी के बारे में बात नहीं की, लेकिन राहुल गांधी ने संसद के बाहर बैठे निलंबित सांसदों का वीडियो बनाया तो उसके बारे में बात की.”