नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र परिषद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खाकान अब्बासी द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में भारत ने कहा कि वह आतंक का पर्याय बन चुका है. पाकिस्तान अपनी ही ज़मीन पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करता रहा है. दुनिया को मानवाधिकार पर पाकिस्तान के ज्ञान की ज़रुरत नहीं है. पाकिस्तान को समझना चाहिए कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा है.
मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया था और कई मामलों पर भारत को घेरने की कोशिश की थी.
भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस देश में ओसामा और मुल्ला उमर जैसे आतंकी पनाह लेते हों वह देश खुद को पीड़ित बता रहा है. पाकिस्तान अब टेररिस्तान बन चुका है. जहाँ वैश्विक आतंकवाद फलता-फूलता उद्योग है. जो आतंक पैदा कर रहा है और उसका निर्यात कर रहा है.