अमेरिका ने आतंकवाद से पीड़ित देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक 2016 पाकिस्तान से ज्यादा आतंकी हमले भारत में हुए. वहीं इस लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा आतंकवाद से पीड़ित देश इराक है. जहाँ पर सबसे ज्यादा आतंकी हमले होते हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान और तीसरे नंबर पर भारत है.
संयुक्त राज्य से विभाग के द्वारा जारी किये गये इस डाटा के अनुसार पूरे दुनिया में 11,072 कुल आतंकी हमले हुए. जिसमें भारत में 927 हमले हुए, यानी कुल हमलों का 16 प्रतिशत. वहीं 2015 में कुल हमलों की संख्या 798 थी. अगर पाकिस्तान की बात करें तो 2015 में वहां पर आतंकियों द्वारा 1010 हमले किये गये थे जबकि 2016 में यह घटकर 734 हो गई. भारत में इन हमलों में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 2015 में जहाँ 289 लोगों की मौत हुई थी,वहीं 2017 में 337 लोगों की जान गई.
इस रिपोर्ट में कहा गया कि आईएस और तालिबान के बाद नक्सल तीसरा सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है. माओवादीके द्वारा 2016 में 336 हमले किये गये थे. जिसमें 174 लोगों की जान समेत 141 लोग घायल हो गये थे. 2016 में आधे से ज्यादा आतंकी हमले चार राज्यों में हुए. इसमें जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मणिपुर और झारखंड शामिल हैं. सबसे ज्यादा खराब हालत जम्मू कश्मीर की है. पिछले साल ऐसे हमलों में 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में इसे 54 प्रतिशत बढ़ा हुआ दिखाया गया था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में एक दो नहीं बल्कि पूरे 52 ग्रुप बैठे रहते हैं. जो कि बाकि देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. दुनिया के लिहाज से देखें तो यह रिपोर्ट थोड़ा सुकून जरूर देती है. लिखा गया है कि हमलों की संख्या में पिछले साल 9 प्रतिशत की गिरावट आई. साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या भी पिछले साल 13 प्रतिशत कम कम हुआ है.