नई दिल्ली. यूके के राष्ट्रीय प्रसारक ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के भारत के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में इस समय आयकर विभाग (Income Tax) की टीम का ‘सर्वे ऑपरेशन’ जारी है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आ रही है कि आयकर विभाग की टीम, सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी मार्ग वाले बीबीसी दफ्तर पहुंची और सभी कर्मचारियों का फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया.
कई चीजों को लेकर चल रही है जांच
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी बाहर आ रही है कि आयकर विभाग ने सर्वे खत्म होने तक किसी को बाहर बात करने से मना कर दिया है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने BBC के वित्तीय विभाग (Finance Department) से पिछले कई सालों की बैलेंस शीट और लेन-देन का ब्योरा मांगा है. वहीं आयकर विभाग का सर्वे पूरा होने तक BBC का दफ्तर सील रहेगा. वहीं आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार ये सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान (International Taxation) और कुछ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर किया जा रहा है.