भारत, जापान और अमेरिका का संयुक्त मालाबार सैन्य अभ्यास आज से शुरू हो रहा है. यह सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में होगा. चेन्नई में इस सैन्य अभ्यास को लेकर 7 जून को प्रशिक्षण हो रही है. 10 जून से बंगाल की खाड़ी में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जाएगा. यह सैन्य अभियान 17 जून तक चलेगा.
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को देखते हुए मालाबार सैन्य अभ्यास को सामरिक दृष्टी से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चीन कारोबार के लिहाज से महत्वपूर्ण दक्षिणी चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, मालाबार सैन्य अभियान को चीन शक की नजर से देखता रहा है.
मालाबार सैन्य अभ्यास में 15 युद्धपोत, दो पनडुब्बी, लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टरों के साथ तीनों देशों की सेना अभ्यास करेगी. सैन्य अभियान में पहली बार भारत का आईएनएस विक्रमादित्य भाग ले रहा है. इसके साथ ही अमेरिकी विमान वाहक निमित्ज और 14 हेलिकॉप्टरों को ढो सकने की क्षमता रखने वाला जापान सबसे बड़ा युद्धपोत इजुमो भी इस अभ्यास में शामिल होंगे.
अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास साझा सामुद्रिक खतरों से निपटने के लिए है. भारत और अमेरिका ने 1992 में यह अभ्यास शुरू किया था. संयुक्त सैन्य अभियान में जापान 2007 में शामिल हुआ.