जोगिंद्रनगर(मंडी). वर्ष 2018 का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखेगा. शारदा ज्योतिष निकेतन जोगिंद्रनगर के संस्थापक कैप्टन पंडित डॉ. लेखराज शर्मा ने बताया है कि आगामी माघ पूर्णिमा को लगभग 176 वर्ष बाद भारत में इस तिथि पर विशेष चंद्र ग्रहण का योग बना है, जिसका विभिन्न राशियों के जातकों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. उनके अनुसार यह चंद्र ग्रहण पुष्य+आश्लेषा नक्षत्र एवं कर्क राशि पर चरितार्थ रहेगा, इसलिए इन नक्षत्र और राशि वालों को ग्रहण दर्शन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही मेश, कर्क, सिंह, धनु राशि वालों के लिए भी ग्रहण का दर्शन ठीक नहीं है. वहीं वृष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहण का दर्शन करना सुखद है. इसके साथ ही मिथुन वृष्चिक, मीन, मकर राशि वालों पर इसके दर्शन का विशेष असर नहीं होगा.
पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व
यह चन्द्र ग्रहण भारत के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, श्री लंका, कोरिया, रूस वगैरह में दिखेगा. चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल सांयकाल 05:18 बजे, मध्यम शाम 07:00 बजे और मोक्ष काल रात्रि 08:42 मिनट पर होगा. ग्रहण का सूतक सुबह 08:34 मिनट पर लगेगा. कर्क राशि पर इसका प्रभाव कुछ ज्यादा ही पड़ेगा सूतक के समय और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए. सूतक और ग्रहण के समय भगवान के नाम का जप और दान करना चाहिए. वहीं पवित्र नदी में स्नान और हवन तथा दान का इस समय विशेष महत्व है.
इस चंद्र ग्रहण का हर राशि पर होगा अलग प्रभाव, जानिये अपकी राशि क्या कहतीं है:-
1. मेश – शारीरिक कष्ट और धन का व्यय हो सकता है. मंगल से संबंधित द्रव्यों, गुड और मसूर की दाल का दान करें.
2. वृष – धन का व्यय और मानसिक चिंता आपको सता सकती है. श्री सूक्त का पाठ करें और मंदिर में अन्न दान करें.
3. मिथुन – रोग में वृद्धि की आशंका है और धन का व्यय भी होगा. गौ माता को पालक खिलाएं, तो ही कल्याण होगा.
4. कर्क – शारीरिक और मानसिक कष्ट होने की आशंका. शिव की उपासना करें. चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा.
5. सिंह – क्रोध की अधिकता हो सकती है. व्यय अधिक होगा. गायत्री मंत्र का जाप करें.
6. कन्या – धन का आगमन तो होगा पर व्यय भी होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. इसके साथ ही किन्नरों की सेवा करें.
7. तुला– मानसिक चिंता सता सकती है. वहीं धन की प्राप्ति का भी योग है. व्यय की अधिकता भी रहेगी. कनकधरा का पाठ करें.
8. वृश्चिक – मानसिक चिंता बनी रहेगी लेकिन, धार्मिक कार्यों में व्यस्तता उसे समाप्त कर देगी. श्री बजरंग बाण का पाठ करें.
9. धनु – आर्थिक सफलता लेकिन स्वास्थ्य की समस्या भी रहेगी. श्री विष्णुसहस्त्रनामा का पाठ करें.
10. मकर – आर्थिक नुकसान का अंदेशा है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है. सुंदरकांड का पाठ करें और तिल का दान करें.
11. कुंभ – आर्थिक लाभ का योग है पर स्वास्थ्य समस्या भी आ सकती है. हनुमान बाहुक का पाठ करें.
12. मीन – शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. श्री लक्ष्मी सुक्त का पाठ अवश्य करें.