नई दिल्ली. गुवाहाटी में दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ख़राब रही. भारत ने अपने चार प्रमुख बल्लेबाज़ महज़ 27 रन पर गंवा दिए. जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पाण्डेय और शिखर के विकेट शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कप्तान डेविड वॉर्नर का टॉस जीतकर गेदबाजी का फ़ैसला सही साबित करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखा है. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव टीम को संभालते हुए नज़र आए. ऐसा लग रहा था कि ये दोनों भारत को मुश्किल से निकाल ले जाएंगे. लेकिन ज़म्पा की गेंद पर स्टेप आउट करके खेलने बाहर निकले महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दी. इसके बाद केदार जाधव भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और ज़म्पा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद कुल्टर नाइल की शॉट पिच गेंद पर भुवनेश्वर अपर कट करते हुए सीमा रेखा पर कैच थमा बैठे. इसके बाद हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने भारत के स्कोर को कुछ आगे बढ़ाया. पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट भी दिखाए लेकिन भारत के 103 रन के स्कोर पर वह भी चलते बनें. पंड्या स्टॉयनिस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए का लांग ऑफ़ पर कैच थमा बैठे. पंड्या ने 23 रन की पारी खेली.
इसके बाद बुमराह भी 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन कुलदीप यादव ने ज़रूर लड़खड़ाती भारतीय पारी में 16 रन का योगदान दिया और मैच की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए. भारतीय टीम 20 ओवर में महज़ 118 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहरनडार्फ ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरआत भी अच्छी नहीं रही. कप्तान वॉर्नर 2 रन बनाकर बुमराह का शिकार बनें तो वहीं एरोन फिंच (8 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया. दोनों का ही कैच कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा.
इसके बाद ट्रेविस हेड और हेनरीकेस ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की साझेदारी भारत की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य महज़ 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड 48 जबकि हेनरीकेस 62 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.