नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला गया. इस बार टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा जिन्हें हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया. वार्नर ने 44 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने कप्तान स्टीव स्मिथ आए. स्टीव स्मिथ और फिंच ने दूसरे विकेट के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा रन जुटाए और भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. फिंच जब 124 रन के स्कोर पर थे तो कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा पर खड़े केदार जाधव को कैच थमा बैठे.
फिंच के आउट होते ही लय में दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी लड़खड़ा गई. थोड़ी ही देर बाद स्टीव स्मिथ भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बुमराह को कैच थमा बैठे. स्मिथ को भी पिछले मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव ने चलता किया. इसके बाद अगले ही ओवर में चहल की गेंद पर धोनी ने मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेर दीं. मैक्सवेल ने 13 गेंदों में महज़ 5 रन बनाए. इसके बाद हेड को भी बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर चलता किया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सके. एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 320-330 रन का स्कोर खड़ा करेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज़ 6 विकेट पर 293 रन पर ही रोक दिया.
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. रहाने और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े. रोहित ने 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और कुल्टर नाइल का शिकार बने. इसके बाद 8 रन टीम के खाते में जुड़ने के बाद रहाने(70) भी चलते बने.
पिछले मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे विराट कोहली कुछ ज्यादा ख़ास नही कर सके. वह महज़ 28 रन बनाकर एगर का शिकार बने. इसके बाद हार्दिक पंड्या(78) एक बार फिर बेहतरीन लय में दिखे. पंड्या ने मनीष पाण्डेय(36) के साथ 78 रन की साझेदारी की.
हालाँकि जब 10 रन बनाने थे तब पंड्या कमिंस की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को कैच थामा बैठे. पंड्या ने गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.