नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने 50 रन से जीत दर्ज की है. अब भारत ने इस श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 252 रन पर सिमट गई. हालाँकि एक समय भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच 102 रन की अच्छी साझेदारी हो गई थी. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. भारत ने अंतिम 10 ओवर में सिर्फ़ 45 रन बनाए.
जवाबी बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भुवनेश्वर कुमार ने झटका दिया. भुवी ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने में अहम योगदान दिया. भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में महज़ 9 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. वहीं भुवी की गेंदबाजी पर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने कैच भी टपका दिया था.
हालाँकि कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 62) ने अपनी ओर से ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में पूरी कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया.
चाइनामैन कुलदीप का कमाल
भुवी के दबाव के बाद कनपुरिया चाइनामैन ने ज़बरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर ही कर दिया. कुलदीप यादव पहले भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लगाई है. वहीं एकदिवसीय मैच में इस हैट्रिक से पहले 1991 में कपिल देव के द्वारा हैट्रिक लगाई गई थी.
यादव के अलावा पांड्या और चहल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं अपने शतक से मात्र 8 रन से चूकने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.