नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए भारत और कोलंबिया के मैच में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि भारत ने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखाया और एक गोल भी दागा. लेकिन पेनालोसा के दो गोल से मेज़बान टीम मैच में पिछड़ गई.
शुरुआत के 15 मिनट तक गेंद कोलंबिया के खिलाड़ियों ने अपने कब्ज़े में रखा. लेकिन भारतीय खिलाड़ी लगातार उसके आक्रमण को विफ़ल करने की कोशिश करते रहे. इसके बाद भारत ने भी दबाव बनाने की कोशिश की. मैच के 15वें मिनट में निनतोई और बोरिस ने भारत के लिए अच्छा मूव बनाया और उम्मीदें जगाई, लेकिन अभिजीत उस मूव को अंजाम तक पहुँचाने में कामयाब नहीं हो सके.
अभिजीत के पास एक अच्छा मौका था भारत को बढ़त दिलाने का, लेकिन लेकिन वह गेंद गोलपोस्ट पर मार बैठे. पहले हाफ़ की समाप्ति के बाद दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी. लेकिन दूसरे हाफ़ में कोलंबिया ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पेनालोसा ने गोल कर दिया.
हालाँकि भारतीय टीम ने भी कुछ अच्छे मौके बनाए, जिसके फलस्वरूप जैक्सन ने 81वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को बराबरी पर ला दिया. लेकिन यह ख़ुशी बहुत ज्यादा समय के लिए नहीं थी. पेनालोसा ने फिर 83वें मिनट में गोल दागकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
हालाँकि अगर पिछले मैच को देखा जाए तो भारत ने अपने खेल में सुधार करते हुए उससे अच्छा प्रदर्शन दिखाया. लेकिन यह प्रयास इतना बड़ा नहीं था कि टीम को जीत दिला सके. अब भारत का अगला मुकाबला घाना से होगा.