नई दिल्ली. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने 231 रनों की चुनौती रखी है.
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही. भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गप्टिल(11) को धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद बुमराह ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया. बुमराह ने कप्तान केन विलियमसन को ज्यादा देर क्रीज़ पर रुकने नहीं दिया और उनके 3 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद भुवी ने मुनरो को बोल्ड कर न्यूज़ीलैंड टीम को एक और झटका दिया.
इसके बाद पिछले मैच की हीरो जोड़ी टॉम लैथम(38) और रॉस टेलर(21) ने टीम को संभालने की कोशिश ज़रूर की लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. टेलर को हार्दिक पंड्या ने धोनी के हाथो कैच कराया तो लैथम को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर चलता किया.
इसके बाद निकल्स और डी ग्रांहोम ने पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में मदद की. निकल्स ने 42 और ग्रांहोम ने 41 रनों की पारी खेली.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह और चहल ने 2-2 तथा हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफ़लता मिली.
बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को 5वें ओवर में रोहित शर्मा(7) के रूप में टिम साउदी ने झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम को आगे बढ़ाया. कोहली ने 100 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए. कोहली को ग्रांहोम ने चलता किया.
शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने अच्छे शॉट लगाए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 68 रन के योग पर वह टेलर को कैच थमा बैठे.
इसके बाद दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और भारत को जीत के करीब ले गए. जब जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी तो सैंटनर की गेंद पर स्वीप शॉट लगाते हुए पंड्या कैच थमा बैठे. पंड्या ने 31 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. भारत को महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जीत तक लेकर गए. कार्तिक ने नाबाद 64 रनों की उम्दा पारी खेली.