नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जो जज्बा दिखाया था, उसे पहले एकदिवसीय मैच में भी जारी रखा. पहले गेंदबाजी में कुलदीप-चहल और उसके बाद बल्लेबाजी में कोहली-रहाणे के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले वनडे में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ 6 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
कोहली-रहाणे का कमाल
डरबन के मैदान पर 1992 से भारत पिछले सात एकदिवसीय मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था. किंग्समीड में खेले गए इस मैच में भी 270 रन का लक्ष्य कतई आसान नहीं था. एक समय 67 रन के योग पर भारत ने रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन (35) के विकेट खो दिए थे. लेकिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की 189 रन की पार्टनरशिप ने मेजबानों को सिर्फ़ दर्शक बना दिया. भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
कोहली का दम
इस मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 119 रन की पारी खेली. कोहली ने अपने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा. यह शतक लगाने के बाद वह 9 देशों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रहाणे का साथ
टीम से अंदर-बाहर चल रहे भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तान कोहली का बखूबी से साथ दिया. जब तक रहाणे 79 रन बनाकर आउट हुए, तबतक वह कोहली के साथ 189 रन जोड़ चुके थे और भारत को तकरीबन जीत के दरवाजे तक पहुंचा चुके थे.
अजिंक्य रहाणे अलग ही लय में नजर आ रहे थे. उनकी रक्षात्मक और आक्रामक पारी का मिश्रण देखते ही बन रहा था. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर मैदान के चारो ओर रन बटोरे.
कुलदीप-चहल की जोड़ी हिट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी यहां भी कमाल दिखा रही थी. दोनों की जोड़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को हिला कर रख दिया. फिरकी के इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 79 रण दिए और 5 विकेट झटके. जबकि बाकी गेंदबाजों ने दो विकेट लिए.
कुलदीप यादव ने 3.40 की इकॉनोमी से 34 रन देकर तीन विकेट लिए. तो वहीं चहल ने 4.50 की इकोनॉमी से 45 रन देकर दो विकेट झटके. एक समय फाफ और मॉरिस भारत के लिए घातक साबित हो रहे थे. लेकिन कनपुरिया चाइनामैन मॉरिस का डंडा उखाड़ दिया.
इससे पहले कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार 120 रन बनाए. जीत के साथ भारत के अंक अफ्रीका से ज्यादा हो गए हैं और भारत नंबर एक की टीम बन गई है. भारतीय कप्तान की दमदार पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का अगला मैच सेंचुरियन में चार फरवरी को खेला जाएगा.