नई दिल्ली. महिला विश्व कप में ‘भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब टीम ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 25.3 ओवर में 79 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से भारत ने यह मैच 186 रन से जीत लिया. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 5 विकेट लिए. गायकवाड़ ने 7.3 ओवर में 1 ओवर मैडन रखते हुए 15 रन देकर 5 विकेट विकेट लिया.
भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय कप्तान मिताली राज ने शानदार 109 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर का छठा शतक लगाया. मिताली के अलावा हरप्रीत कौर ने 60 रन और वेदा कृष्णामूर्ति ने 70 रनों की बनाये.
हालांकि खेल की शुरूआत सही नही रही. भारत ने पहला विकेट 10 रन पर ही खो दिया था. पूनम रावत 4 रन बनाकर आउट हो गईं. समृत्ति मधाना 13 रन का योगदान दे सकी. 21 रन के योग पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद भारतीय कप्तान मिताली राज और हरप्रीत कौर ने भारत को मोर्चा संभाला और टीम को संकट से उबारा. मिताली ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से शानदार 109 रन बनाए. हरप्रीत ने 90 गेंदों में 60 रन बनाए. वेदा ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी के साथ टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया.
इसके साथ ही भारत को खेल के क्षेत्र में एक और सफलता मिली. लंदन में चल रही 2017 के आपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला पदक सुंदर सिंह गुर्जर ने दिलाया है. भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्हे स्वर्ण पदक मिला.
पैरालंपिक सुंदर ने 60.36 मीटर सोने का तमगा अपने नाम किया. यह उनका अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी रहा है. सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे.
स्पर्धा के बाद सुंदर ने कहा, ”रियो के बाद मैं काफी निराश था क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की थी लेकिन प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया. इसके बाद मेरा मनोबल गिर गया था लेकिन प्रतियोगिता में इस तरह की वापसी से मैं काफी खुश हूं. मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत की थी लेकिन उतनी नहीं जितनी मैंने रियो के लिए की थी.”
भाला फेंक एफ48 स्पर्धा में 18 साल के रिंकू ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया. रिंकू हरियाणा के रोहतक जिले से हैं. रियो में पांचवें स्थान पर रहे रिंकू ने पैरालंपिक के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करते हुए 55.12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया. हालांकि मामूली अंतर से भारत एक और पदक जीतने से चूक गया. इसके साथ ही पुरुष एफ57 गोला फेंक स्पर्धा में वीरेंद्र धनखड़ ने 13.62 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया.