शिमला. भारत सरकार के निर्देश के बाद मानव उपयोग के लिए पांच दवाओं का उत्पादन, बिक्री तथा वितरण निषेध कर दिया है. इन दवाओं में नाइमनसुलाइड लेवोसिट्रीजाइन, ऑफ्लोक्सासिन, ऑरनिनडजोल इंजेक्शन, जेमिफ्लोक्सासिन एम्ब्रोक्सोल, ग्लेकोसेमाइन, इबूपरोफिन, इटोडोलेक, पेरासिटामोल के निर्धारित खुराक मिश्रण शामिल हैं.
राज्य दवा नियंत्रक श्री नवनीत मरवाह ने आज जानकारी दी कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अन्तर्गत उपरोक्त लिखित दवाओं के निर्धारित खुराक मिश्रण, उत्पादकों को दी जाने वाली उत्पाद स्वीकृति व इन दवाओं के उत्पादन के लाइसेंस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि इन दवाओं के मिश्रण को तत्काल बाजार से वापिस लिया जाना चाहिए.