नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सिमी-इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी अब्दुल सुब्हान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. कुरैश को एक छोटी सी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.
खबरों के मुताबिक कुरैशी के पास से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. अब्दुल सुब्हान कुरैशी 2008 में गुजरात में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड है. पी चिदंबरम जब गृहमंत्री थे, तो उन्होंने 50 वॉन्टेड लोगों की लिस्ट पेश की थी और इनमें आईएम के आतंकी कुरैशी का नाम भी शामिल था.
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस की ओर से दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी थी. पुलिस को यह सूचना मिली कि आतंकी अब्दुल सुब्हान कुरैशी दिल्ली में मौजूद है. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
इससे पहले 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में डेढ़ घंटे के भीतर 16 बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमे 38 लोग मारे गए थे. हमले की जिम्मेदारी सिमी-इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी. इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच और एटीएस सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थी.