नई दिल्ली .रेलवे के द्वारा ट्रेनों में डायनेमिक किराया लगाये जाने के एक वर्ष बाद का मुनाफा 540 करोड़ रुपये है. भारतीय रेलवे द्वारा निकट भविष्य में इस योजना को रोकने की कोई मंशा नहीं है. मालूम हो कि यह योजना राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसे महंगी ट्रेनों में लागू होती है.
इन ट्रेनों में डायनमिक किराया लगने के बाद दस प्रतिशत सीटों को सामान्य किराये पर बेचा जाता है, उसके बाद हर दस प्रतिशत सीटों पर उसका किराया दस प्रतिशत बढता जाता है. यह अधिकतम 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. पिछले साल नौ सितम्बर को इस योजना की शुरुआत की गई थी.
इस योजना को लिये रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हमने इससे कमाई की है इसलिए हम इसे बंद नहीं कर सकते. इस योजना से रेलवे को 85,000 अतिरिक्त यात्री मिले हैं, जो यह दिखाता है कि जनता इसका विरोध नहीं कर रही है.