नई दिल्ली. अमेरिका के कैलिफॉर्निया में 21 वर्ष के एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हथियारबंद बदमाशों ने किराने की दुकान में काम करने वाले धरमप्रीत सिंह जस्सर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों में भारतीय मूल का भी एक शख्स भी शामिल था.
खबरों के मुताबिक घटना सोमवार रात की है. बदमाश स्टोर में लूट के इरादे से घुसे थे. स्टोर में घुसते ही एक बदमाश ने धरमप्रीत पर गोली चला दी. जिसके बाद खुद को बचाने के लिए लिए जस्सर कैश काउंटर के पीछे छिपने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने भारतीय मूल के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस को घटना की सूचना एक ग्राहक ने दी, जो स्टोर में सामान लेने आया था. ग्राहक ने जस्सर का शव पड़ा हुआ देखा. धरमप्रीत मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था.
I have received a detailed report on the unfortunate death of an Indian student Dharampreet Jasper in California. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 16, 2017
वहीं इस घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट करके दुख जाहिर किया है. ‘मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पूरी रिपोर्ट मिली है. पुलिस ने एक भारतीय मूल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी.’