नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग के चौथे सीजन का उद्घाटन समरोह केरला में धूमधाम से हुआ. उद्घाटन समारोह में कटरीना कैफ और सलमान खान ने समां बांध दिया.
उद्घाटन की शुरुआत कटरीना कैफ ने धूम मचाले गाने पर डांस करके की. इसके बाद सलमान खान ने भी अपनी फिल्म के गानों पर डांस कर समां बांधा. इसके बाद गत विजेता एटलीको डी कोलकाता के कप्तान आईएसएल की ट्राफी लेकर मैदान में दाखिल हुए.
समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केरला ब्लास्टर के मालिक सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर मौजूद थे. शुक्रवार से शुरू हो रहा आईएसएल अगले चार महीनों तक चलेगा. यह टूर्नामेंट पिछले तीन सत्र में महज दो महीनों तक ही चला था.
शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान केरला ब्लास्टर और डिफेंडिंग चैंपियन एटलीको डी कोलकाता के बीच खेला जाएगा. इस सत्र में दो नई टीमों को जोड़ा गया है. टाटा समूह की जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरु एफसी को भी इस सत्र में जोड़ा गया है. टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.