नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग के चौथे सीजन के पहले मैच में कोलकाता और केरला ने अंक साझा करके सत्र की शुरूआत की.
केरला में हुए एटलेटिको डी कोलकाता और केरला ब्लास्टर के बीच यह मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा. जबरदस्त दर्शकों के समर्थन के साथ उतरी मेजबान केरला ब्लास्टर्स की टीम ने गतविजेता एटलेटिको डी कोलकाता को टक्कर दी.
यह भी पढ़ें: आईएसएल सीजन 4: अगले चार महीनों तक इंडिया बोलेगा ‘लेट्स फुटबाल’
दोनों ही टीमों ने इस सत्र के पहला गोल करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन दोनों ही टीमें खाता नहीं खोल सकीं. कोलकाता एक समय गोल करने के बेहद करीब भी पहुँच गया था. लेकिन जोस ब्रांको ने यह मौका गंवा दिया. वहीं केरला ने भी पहले हाफ में अच्छे मौके बनाए, लेकिन उनका प्रयास इतना बड़ा नहीं था कि वह उसे गोल में तब्दील कर सकते.
एटीके शुरुआत से ही मेजबान टीम पर आक्रामक नजर आ रही थी. लेकिन दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा.
जमशेदपुर के सामने नार्थ ईस्ट की चुनौती
शनिवार को टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही जमशेदपुर एफसी की टीम के सामने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की चुनौती होगी. यह मैच गुवाहटी के इंदिरा गांधी एथलिटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शनिवार रात 8 बजे शुरू होगा.