धर्मशाला. बीते सोमावर को गवर्नेंस सर्विस इंडिया एलटीडी द्वारा हिमाचल वीएलई सम्मेलन आयोजित की गयी. जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल रहे. यहां पर उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के कारण देश की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है. लोकहित में चलाई जा रही योजनायें सही मायने में गरीब आदमी तक पहुंच रही हैं.
रविशंकर ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि राज्य सरकार ने अपनी सेवा को सामान्य सेवा केंद्र के पोर्टल के साथ नहीं जोड़ा है और यह सही नहीं है. जो सरकार अपनी सेवाओं का कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पोर्टल से नहीं जोड़ती, तो वह लोगों को दरअसल खुद से जोड़ना ही नहीं चाहती. तो ऐसी सरकार ले आओ जो इसे जोड़े और आप लोगों के लिए किये जा रहे काम को फैलाये.
देश भर में खुले सामान्य सेवा केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
3 करोड़ जाली गैस कनेक्शन पकड़े
रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि डिजिटल इंडिया के कारण ही देश भर में 3 करोड़ जाली गैस कनेक्शन पकड़े गये हैं. वहीं 2 .75 करोड़ जाली राशन कार्ड पकड़े गये हैं. गाँव में सीएससी डिजिटल इंडिया के सिपाही की भूमिका निभा रहे हैं. समान्य सर्विस सेन्टर लोगों को सेवांए देने के साथ-साथ ग्रामीण पंचायतओ को जागरूक करने का जरिया भी बने. सीएससी आधार कार्ड में ईमानदारी से काम करे और आधार से किसी की सूचना लीक न हो अपने इस कर्तव्य को ईमानदारी से निभायेगा.
उन्होंने कहा कि ‘आधार’ देश के बदलाव की गंगा यमुना है और कुछ लोग इस में गड़बड़ करने का प्रयास कर रहे हैं. उन लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. जब मोदी सरकार आयी थी उस समय देश भर में 80 हजार सीएससी थे. उनकी संख्या अब बढ़ कर 2 लाख 70 हजार हो गयी है. हिमाचल में 3 हजार 243 पंचायत है. जबकि सीएससी 2479 है. जल्द ही शेष पंचायतों में भी सीएससी खोले जाएंगे. इस अवसर पर हिमाचल सीएससी की हैंडबुक भी लांच की गयी. वहीं नवोदय विद्यालय सर्विस स्कीम, राजस्व सर्विस इन डोमेन सेवा, हिमाचल एम्पोरियम बाजार सर्विस जोकि सीएससी के तहत काम करेंगीं. इसको भी लांच की गयी. इस अवसर पर सीएससी में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया.