कांगड़ा (बैजनाथ). राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार एंव एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जोगिंद्रनगर के भराडू के निवासी टेक चंद भंडारी को अंतराष्ट्रीय समरसता मंच पर पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार राजस्थान द्वारा नेशनल अर्चीवर्स अवार्ड फार एजुकेशन एक्सीलैस विथ गोल्ड मैडल पुरस्कार नई दिल्ली में दिया जाएगा.
नितिन गडकरी देंगे पुरस्कार
यह पुरस्कार भंडारी को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 16 दिसम्बर को होटल गोल्डन ग्रांड में आयोजित समारोह में दिया जाएगा. इसके अलावा 27 दिसम्बर को काठमांडू नेपाल में इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड से भी उन्हेंं सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा होटल काठमांडू नेपाल में दिया जाएगा.
पुरस्कार की संख्या 50 हो जाएगी
यह जानकारी इंडो-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय के सचिव अविनाश कुमार ने दी. इन दो पुरस्कार मिलने के बाद भंडारी को मिलने वाली पुरस्कार की संख्या 50 हो जाएगी. टेकचन्द भंडारी पर्यावरण संरक्षण के हितैषी रहे हैं. वह अभी तक विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में अब तक करीब 11 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण कर चुके हैं. जिसके लिए पहाड़ी सूरमा के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
भंडारी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एक दूसरे के पूरक हैं. पौधे रोपण या जंगल के प्रति मेरी संवेदना सौ फीसदी प्रोफेशन में समाहित है. उन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के प्रति राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय मंच पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है. उनका मानना है कि एक स्वच्छ वातावरण हर इंसान की बुनियादी जरूरत है. इसलिए पेड़ पौधों को लगाना और इनका संरक्षण करना आज के युग में बेहद जरूरी है. तभी सभी प्राणी सुरक्षित रह पाएंगे.