सोलन. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोलन में पुराने बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं सांसद वीरेंद्र कश्यप और खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि और कार्यकर्ताओं ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.
इस मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में युवा इस तरह से कार्यक्रम आयोजित नहीं करते हैं, वे दिशाहीन हो चुके हैं. वहीं भाजयुमो के कार्यकर्ता देश, प्रदेश, शहर और गाँव को दिशा देते हैं. उन्होंने भाजयुमो के युवाओं को 2019 के चुनावों के लिए कमर कसने को कहा और उन्हें आह्वाहन किया कि वह आपसी गुटबाजी को भूल कर आनेवाले चुनावों में भाजपा को विजय दिलाएं.