भोरंज (हमीरपुर). राजकीय महाविद्यालय भोरंज में विद्यार्थियो को करियर गाइडेंस के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता हमीरपुर रोजगार कार्यालय से रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने की.
उन्होंने कहा कि आपको हमेशा उस पेशे एवं रोजगार को चुनना चाहिए जो आपको पसंद हो न कि परिवार या किसी अन्य के दबाव में आकर चुनना चाहिए. आत्मविश्वास जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है और यदि आप आत्मविश्वास से भरे होंगे तो आप जीवन में सब हासिल कर सकते हैं.

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. धीमान ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिससे आप एक निर्धारित दिशा में कार्य कर सकें, साथ ही उन्होंने विभिन्न स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अनेकों उत्तम संस्थाओं के विषय में बताया. वर्तमान में होटल मैनेजमेंट और एमबीए में भरपूर अवसर है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. संजय ठाकुर, एनएसएस प्रभारी डॉ. मनोज डोगरा, डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रो. ईशा, प्रो. अंजना देवी, प्रो. मंजू देवी और डॉ. विक्रम ठाकुर भी उपस्थित रहे.