रांची. सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कही है. उन्होंने सभी प्रमण्डलीय उप-निदेशक तथा जिला के जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. सूचना भवन सभागार में विभाग के पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक में उन्होंने जिला के जनसंपर्क अधिकारियों को कहा कि प्रखण्ड, पंचायत एवं गांवों में जाकर सरकार के विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दें.
प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों को तीन महीने की कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए.
मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री रामलखन प्रसाद गुप्ता तथा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे. इसके बाद प्रधान सचिव ने मीडिया कर्मियों से भी अपेक्षाएं पूछीं.