कसौली (सोलन). प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चंडी स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा महलोग व कुठाड़ में महिला स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 50 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के बारे में जानकारी दी गई.
चंडी स्वास्थ्य खंड के कार्यकारी बीएमओ डॉ आईपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इन शिविरों में उपस्थित महिलाओं को जच्चा बच्चा कार्ड पंजीकरण,गर्भकाल के दौरान उचित देखभाल,सन्तुलित आहार,निरन्तर स्वास्थ्य चेकअप,साफ व सुरक्षित प्रसव, रेफरल सेवाएं,जननी सुरक्षा योजना व व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी की गई.
इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सतीश शुकला,डॉ. मैहक, डॉ. अंजलि, के इलावा आशा राम,रामजी दास, लीला ,कांता, नलिनी,हंसा, बिमला, ललीता, व आशा वर्कर अंजू, लता,श्याम देइ,नीलम,सिमा,सुमन,सन्तोष व बबिता के इलावा अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे.