प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त लोक कलाकारों की टीम ने हिमाचल के गांव-गांव में घूम कर सरकारी उपलब्धियों और योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विकास खंड टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढनवान तथा टिक्कर बूहला में जीवन म्यूजिकल समूह ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सबके हित तथा कल्याण के लिए कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हजार रूपए से बढ़ाकर 35 हजार रूपए कर दिया गया है. जिससे अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
इसी प्रकार बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए 500 करोड़ रूपए की कौशल विकास भत्ता योजना आरम्भ की गई है. जिसके अंतर्गत पात्र युवाओं को 1 हजार रूपए मासिक भत्ता तथा शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं को 1 हजार 500 रूपए प्रति माह भत्ता प्रदान किया जा रहा है. जिससे साढ़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश में 1 लाख 50 हजार युवाओ को भत्ता प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है. उन्होंने लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढनवान तथा टिक्कर बूहला ग्राम पंचायत की प्रधान माया देवी तथा कमलेश कुमार , उप प्रधान राघवेन्द्र , बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत पपलाह की प्रधान गुरमीत कौर, वार्ड मेंबर सुनीता रानी, मीना कुमारी, विनोद कुमार, प्रेम कुमारी तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे.