बारां : पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के नेता राम नारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान व पीड़ित लोगों के साथ हमेशा रही है. वह इनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की हितैशी है, लेकिन किसानों का नहीं. किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीणा ने यह आरोप बीते रविवार को कर्ज से आत्महत्या करने वाले किसानों पर दुःख व्यक्त किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसान व गरीब विरोधी भाजपा सरकार ने अभी तक पीड़ित परिवारों की सुध लेना उचित नहीं समझा है. उन्हें रियायत देना तो दूर की बात है. मंत्रियों, अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनकी मृत्यु का कारण तक जानने की कोशिश नहीं की.
पूर्व सांसद मीणा सबसे पहले में मृतक संजय मीणा के घर पहुंचे. जहां परिजनों को ढांढस बंधाया. यहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई. इस पर मीणा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान किसान कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पूर्व सांसद मीणा का जगह-जगह स्वागत किया. उन्होंने लगभग दो दर्जन गांवों में ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने.