हमीरपुर(भोरंज). मलेशिया से द्वितीय पुरुष एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता को जीतकर भारत पहुंची टीम के अखिल भारतीय नेटबॉल संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, मैनेजर और कोच का भव्य स्वागत किया.
दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया. 13 से 17 दिसंबर तक मलेशिया में हुई चैंपियनशिप में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियनशिप जीती है.
इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अच्छे खेल की बदौलत सिंगापुर, मलेशिया और पाकिस्तान को कांटे के मुकाबले में पराजित किया है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित दस देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पहली बार भारत प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि पाकिस्तान द्वितीय और मेजबान तीसरे स्थान पर रहा है.
अखिल भारतीय नेटबॉल संघ के अध्यक्ष वोगेश पाठक, उपाध्यक्ष श्यामा शर्मा, महासचिव हरी ओम और अन्य सभी पदाधिकारियों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है.
सभी पदाधिकारियों ने भारतीय टीम के मैनेजर व प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद, कोच अनिल खत्री, सहायक कोच ललित शर्मा के साथ भारतीय खिलाड़ी अमन धैया, निथिन, अंकित कुमार, राकेश कुमार, युद्धवीर सह, विपिन धैया, अनिल कुमार, आकाश बत्तरा, चंदनद्वीप सह, कुलदीप शर्मा, चंदन और सिकंदर का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान अखिल भारतीय नेटबॉल संघ के अध्यक्ष वोगेश पाठक ने कहा कि भारत देश नेटबॉल खेल का हब बनेगा.
राजेंद्र राणा ने खिलाड़ियों को दी बधाई
हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के अध्यक्ष और सुजानपुर से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले राजेंद्र राणा और प्रदेश महासचिव अशोक आनंद ने भारतीय खिलाड़ियों को एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी है.