हमीरपुर. प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हमीरपुर के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया. शिक्षा मंत्री सबसे पहले कन्या विद्यालय हमीरपुर पहुंचे.
उन्होंने प्रार्थना सभा का अवलोकन किया और उसके बाद स्कूल प्रिंसिपल से जानकारी हासिल की. शिक्षा मंत्री ने बाल स्कूल हमीरपुर, प्राथमिक बाल स्कूल में भी जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर सोमदत सांख्यान, डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी, एसीटूडीसी अनुपम ठाकुर भी मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पूर्व में शिक्षा मंत्री को ट्रांसफर मिनिस्टर के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन मैं शिक्षा मंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने चिंता जताई कि पूरी सुविधाएं देने के बावजूद भी राजकीय पाठशालाओं में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है. वहीं उन्होंने राजकीय कन्या विद्यालय में प्रार्थना सभा के अलावा अन्य गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया.
कन्या विद्यालय हमीरपुर के सांइस ब्लाक के लिए शिक्षा मंत्री ने तीस लाख रुपए देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने माना कि बहुत सारे स्कूलों में कमियां है जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.