सोलन. प्रदेश दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दवा निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, जिसके बाद स्टेट्स ड्रग कंट्रोलर ने तत्काल दवा निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दवा निरीक्षकों को उद्योगों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा.
उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट में अगर किसी तरह की कमी पाई जाती है तो संबंधित दवा उद्योगों के प्रोडक्ट लाइसेंस कैंसिल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को अगले 10 दिनों में दवाओं का निरीक्षण कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं, जिनके यहां निर्मित दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं.
हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में बन रही दवाओं का सैंपल फेल होना बड़े दुख की बात है. उन्होंने हिमाचल में दवा निर्माताओं से आग्रह किया कि दवा बनाते समय केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण की गाइडलाइन के अनुसार दवाइयों का निर्माण करें. उन्होंने सरकार को पूरा सहयोग करने की बात कही है.