सोलन. जिले के सभी पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने और तुरन्त समाधान करने को कहा गया है. साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. ये बातें सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में कहीं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर किसी भी कारण से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए. जिसके लिए पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनता की मदद के लिए पुलिस को हर समय तैयार रहने की हिदायत दी गई है.
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जिले में अपराध रोकने के लिए पुलिस थानों और चौकियों के सभी प्रभारी को टिप्स दिये. उन्होनें पुराने मामलों को जल्द-से-जल्द निपटाने के आदेश दिया है. क्राइम मीटिंग में सभी पुलिस थानों और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे.