सुजानपुर (हमीरपुर). सुजानपुर उपायुक्त हमीरपुर ने नगर परिषद सुजानपुर में बाल आश्रम के साथ चल रहे सार्वजनिक शौचालय की खराब हालत को सुधारने के निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश उच्च न्यायालय ने गत माह सुजानपुर बाल आश्रम का दौरा कर यहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था.
इस दौरान उनके सामने बच्चों ने बाल आश्रम के साथ बने शौचालय की खस्ताहालत और आश्रम में फैलने वाली बदबू का जिक्र किया था. इस पर न्यायाधीश ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन हमीरपुर से जवाब तलब किया है. बुधवार को उपायुक्त हमीरपुर ने नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाकर बैठक ली. उपायुक्त ने उच्च न्यायालय के पत्र का जिक्र करते हुए शौचालय को वहां से अन्यत्र शिफ्ट करने और हालत में सुधार करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि संबंधित शौचालय करीब 30 से 35 वर्ष पुराना है. महाशिवरात्रि और होली मेले के दौरान अधिकतर लोग इसी शौचालय का प्रयोग करते हैं. वहीं शहर में अन्य कोई जगह न होने से इसे और जगह शिफ्ट करना मुश्किल है. नप के पदाधिकारियों ने बताया कि शौचालय के साथ पांच फुट ऊंची नई दीवार का निर्माण करवा दिया गया है.
इसे पहले नगर परिषद के अध्यक्ष रमन भट्टनागर ने जिला उपायुक्त राकेश प्रजापति को उनके कार्यालय में शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने नगर परिषद सुजानपुर के बारे में जानकारी ली तथा सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर नगर परिषद सुजानपुर ईओ केएल ठाकुर तथा पार्षद अशोक मेहरा भी उपस्थित रहे.