कुल्लू(मनाली). ढालपुर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह. इस उत्सव पर वीरभद्र सिंह ने रथ मैदान में लालड़ी नृत्य का शुभारंभ किया.
शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र ने कुल्लुवी नाटी भी डाली और लोगों को दशहरा की बधाई दी. वहीं, उसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी मैदान में लगी सरकारी विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और स्टॉल में अधिकारियों से जानकारी ली.
सात दिन तक चले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. प्रत्येक शाम यह उत्सव किसी न किसी सितारे की आमद का गवाह बनता रहा. गाने, नृत्य, हास्य, व्यंग्य, लोकनृत्य इत्यादि चीज़ों ने लोगों को खूब मनोरंजन पहुँचाया.
वहीं उत्सव में आए जाने माने हास्य कवि सुरेश अलबेला ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. सुरेश अपनी हास्य कविता के ज़रिये गज़ब का व्यंग करते है. उनकी कविता समाज पर चोट करती हुई होती है. वहीं छठे दिन रूपाली जग्गा ने अपनी बेहतरीन गायकी के दम पर समां बांध दिया.
इसके अलावा सात दिन तक चले इस उत्सव में बाहर से आए कलाकारों के अलावा प्रदेश के कलाकारों की प्रतिभा भी खूब देखने को मिली. इन सबके के अलावा विदेशियों के नृत्य ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.