शिमला(रामपुर बुशहर). रामपुर में मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन के लिये एसडीएम डॉ. निपुण जिंदल ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें 11 से 14 नवंबर तक होने वाले इस मेले के सफल आयोजन के लिये विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को मेले से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
मेले के दौरान कानून व्यवस्था, सुचारू यातायात व भारी वाहनों को मेले से दूर रखना प्रमूख मुद्दे रहे. इसके साथ ही एसडीएम ने बिजली विभाग को बिजली की उचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होने नगर परिषद को सफाई व्यवस्था व प्लॉटों के आवंटन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये हैं.
ग्रामीणों के लिये विशेष बस सेवा
एसडीएम ने आईपीएच विभाग को उचित पेयजल व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होने अग्निशमन विभाग व होमगार्ड के साथ विस्तार से आपदा प्रबंधन पर चर्चा की. जानकारी के अनुसार मेले में स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिये हिमाचल पथ परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों का प्रावधान किया जाएगा.
पहाड़ी नाटी का ऑडिशन
एसडीएम ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रामपुर के पीजी कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान में किया जायेगा. 13 नवंबर को स्थानीय कलाकारों के लिये पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कलाकारों के चयन के लिये 1 से 6 नवंबर तक ऑडिशन किये जायेंगे.