शिलाई (सिरमौर). अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी निर्मला चौहान का पैतृक गांव कुहन्ट पहुंचने पर स्थानीय ग्रामवासियों ने ने जोरदार स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत के लिए पहुंचे लोगों को देख निर्मला गदगद हो उठी. देखिए कैसे दुर्गम क्षेत्र में महिला खिलाड़ी के पहुंचने पर ख़ुशी का माहौल देखने को मिला.
निर्मला चौहान जब अपने घर पहुंची तो उन्हें ऐसे स्वागत की उम्मीद नहीं थी. दुर्गम इलाके शिलाई के कुंहट की रहने वाली निर्मला चौहान अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं. जिनके नाम अभी तक 3 गोल्ड 13 कांस्य व दो रजत पदक शामिल है. हाल ही में निर्मला ने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
निर्मला के गांव पहुंचने पर खुशी का अलग ही नजारा देखने को मिला. दिन दिन भर लोग ढोल-नगाड़ों के साथ रासा नृत्य ,हारूल नृत्य व नाटी करते नजर आए। निर्मला के परिवार के साथ साथ गांव के लोग बेहद खुश थे उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस छोटे से गांव की एक महिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगी।निर्मला के भाई कपिल ने बताया की बहन की उपलब्धी से पूरा परिवार फुले नहीं समा रहा है.
निर्मला चौहान नालागढ में बतौर ईटीआई कार्यरत है और इनका सपना है कि आगे भी वह देश के लिए खेलती रहेगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में दुर्गम क्षेत्र की यह बेटी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगी!