नाहन. सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप चौहान क्षेत्र के मेहनती नेता माने जाते हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले दिलीप का एक और परिचय है. सिरमौर के लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह हमेशा लोगों के बीच पाए जाते हैं. विपक्षी भी इनसे प्रभावित हैं मगर यह भी मानते हैं कि उनके कार्यकाल में बजट का विकास कार्यों में सही इस्तेमाल नहीं हो सका. पेश है इनसे बातचीत के मुख्य अंश.
इन खासियतों के लिए जाने जाते है चौहान
दिलीप चौहान की खास बात यह है कि यह हमेशा जनता के बीच रहते हैं. इनका अधिक समय लोगों की समस्याओं को सुलझाने में बीत जाता है. यही कारण है कि दिलीप चौहान ने चाहे कोई भी चुनाव लड़ा हो उन्हें कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. दिलीप चौहान अपने क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों में खासी पकड़ रखते हैं. उनके अपने वार्ड कांडो भटनोल में करीब 15 पंचायतें हैं यहां चौहान को लोकप्रिय नेता के रुप में जाना जाता है.

शक्तियां छिनने पर क्या बोले चौहान
दिलीप चौहान ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों की शक्तियां छीनने का सीधा असर विकास कार्य पर पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य को आवश्यकता के अनुसार बजट नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि एक जिला परिषद सदस्य का दायरा बहुत बड़ा होता है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों को भी उनसे विकास की कई उम्मीदें होती है मगर विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े आ जाती है. इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी की केंद्र शासित मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
पंचायती राज मंत्री से सन्तुष्ट
दिलीप चौहान से जब पूछा गया कि हिमाचल सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा पंचायती सिस्टम को निभाने में कितने कामयाब हुए तो उन्होंने कहा हिमाचल सरकार की तरफ से पर्याप्त बजट जिला परिषद को मिला है. अनिल शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर उन्होंने विभागीय कार्य को रिव्यू किया और जहां तक संभव हो सका सभी जिलों को बजट भी मुहैया करवाया.
नई सरकार से उम्मीदें
दिलीप चौहान ने कहा कि नई सरकार से निश्चित तौर पर बड़ी उम्मीदें रहती है हालांकि वह मुस्कुरा कर यह भी कहते नजर आए कि इस बार दोबारा से हिमाचल में कांग्रेस सरकार रिपीट होने वाली है. उन्होंने कहा हिमाचल में फिर चाहे कोई भी सरकार बने वह जिला परिषद के सदस्यों की मांगों को प्रमुखता से सरकार के सामने रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा बजट सिरमौर जिला को मुहैया करवाएंगे.
क्या बोली पूर्व जिला परिषद चैयरमेन

सिरमौर जिला में इससे पूर्व जिला परिषद की अध्यक्ष रही बीजेपी समर्थित दयाल प्यारी मौजूदा अध्यक्ष दिलीप चौहान के कार्य को लेकर संतुष्ट नजर आई. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि हिमाचल सरकार केंद्र की सरकार द्वारा पंचायती राज में दिए गए बजट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई है. यह भी बताते चलें कि दयाल प्यारी वर्तमान में भी सिरमौर जिला परिषद की सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें : साक्षात्कार : वित्तीय अधिकार छीनकर जिला परिषद को बनाया गया रबर स्टैंप – दलीप कायथ