बिलासपुर(श्री नैनादेवी). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि आभार रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शर्मा को मोदी की रैली का प्रभारी बनाया गया है.
शर्मा ने कहा कि एम्स, आईआईआईटी के शिलान्यास और स्टील प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद करने के लिए हिमाचल भाजपा द्वारा आयोजित आभार रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. शर्मा ने कहा एम्स श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कोठीपुरा में खुलने जा रहा है जिसके कारण यहां की जनता में भारी उत्साह है.
उन्होंने एम्स के जमीन अधिग्रहण में आये विवाद के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. शर्मा ने कहा कि जब 623 बीघा जमीन एम्स के नाम कर दी गई है तो उस पर शिलान्यास करने में क्या दिक्कत है.
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता प्रधानमन्त्री जी के कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बनाने पर एतराज जता रहे हैं वो पहले अपने गिरेवां में झांके. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री के सरकारी कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण करने की परम्परा उन्होंने ही शुरू की है. शर्मा ने मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह के कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण का आरोप कांग्रेस नेताओं पर लगाया.
शर्मा ने कहा कि कोठीपुरा में एम्स का खुलना न केवल श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र व बिलासपुर के लिए सौभाग्य की बात है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात है और कांग्रेसी नेताओं को इसके लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का धन्यवाद करना चाहिए. शर्मा ने जनता से इस रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.