नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए गुरुवार को हुए रीटेंशन में कई खिलाड़ीयों की हुई घर वापसी तो किसी ने एक बार फिर तोड़े रिकॉर्ड. मुंबई में चले खिलाड़ियों के रिटेंशन में विराट कोहली ने फील्ड के रिकॉर्ड के बाद अब आईपीएल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक बार आरसीबी 11वें सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है. इससे पहले विराट को 15 करोड़ दिये जाते थे. साथ ही इस टीम में एबी डीविलियर्स और सरफराज खान को भी रिटेन करने का फैसला लिया है.
दूसरी तरफ दो साल की लगी रोक के बाद वापसी करती चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़ की कीमत के साथ रिटेन कर लिया है. धोनी एक बार फिर से चेन्नई की जर्सी में दिखाई देंगे. इसके अलावा चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना को 11 करोड़ और रवींद्र जडेजा को 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
List of players retained by #IPL teams.
Do RT and comment your favourite team! #IPLRetention #IPL2018 #CSK #RR #RCB #MI #KIXP #DD #KKR #SRH #IPLAuction #IPL pic.twitter.com/N6JW1Dp8pr
— Indian Cricket Team (@IndianCricNews) January 4, 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर के साथ नाता तोड़ दिया है. केकेआर सुनील नरैन और आंद्रे रसैल को रिटेन करने का फैसला किया है.अब गंभीर खिलाड़ियों की नीलामी में जाएंगे.
मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्ष र पटेल को रिटेन किया. राजस्थान रॉयलस ने स्टीव स्मिथ को रिटेन किया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया.
आपको बता दें कि रिटेंशन पॉलिसी के तहत एक फ्रैंचाइजी अधिक से अधिक तीन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है. यह भी संभव है कि वो अपने साथ दो या फिर किसी एक खिलाड़ी को भी रिटेन कर सकती है. ऐसा भी संभव है कि कोई फ्रैंचाइजी चाहे तो किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सकती है.