नई दिल्ली. आईएसआईएस के खिलाफ इराक में चल रहा युद्ध खत्म हो चुका है. यह घोषणा इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने की. बगदाद में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल इराक-सीरिया बॉर्डर पर पूरे कंट्रोल में हैं, मैं आईएस के खिलाफ जंग के समाप्ति की घोषणा करता हूं.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के खिलाफ लगातार जंग चल रही थी. यह जंग तकरीबन 3 साल तक चली. पीएम ने सीरिया बॉर्डर से सटे रेगिस्तानी इलाके से आईएस के खिलाफ चल रही जंग के खत्म होने का ऐलान किया है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री अबदी ने मोसुल शहर को आतंकियों के चंगुल से आजाद होने का ट्वीट किया था.