ऊना(चिंतपूर्णी). राजकीय महाविद्यालय अम्ब की एनएसएस इकाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य अलका शर्मा ने स्वंय सेवियों को एकता और देश की अखंडता की शपथ भी दिलाई.
इस मौके पर प्राचार्य अलका शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और इनका भारत को बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा. पटेल ने भारत की आजादी के बाद साल 1947-49 के बीच करीब 500 रियासतों को एक करने में अहम भूमिका निभाई. यह भी कहा जा सकता है कि पटेल की सूझबूझ की बदौलत ही हम आज भारत के इतने उत्तम रूप को देखते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में उन्होंने खासा योगदान दिया था. सरदार पटेल को लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. इस लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 31 अक्टूबर को पूरे देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है.
इस अवसर पर डॉ. सोफिया प्रभाकर, डॉ. सतिन्द्र कुमार, डॉ. सीमा शर्मा, एनएसएस प्रभारी सुरुचि शर्मा सहित डॉ. सुनील शर्मा उपस्थित रहे.