नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को एटीके ने 1-0 से मात दी. यह मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के घरेलू मैदान गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों ही टीमों को पहले हाफ में गोल के रुप में कोई सफलता हाथ नहीं लगी और दोनों का स्कोर 0-0 रहा.
दूसरे हाफ में एटीके की टीम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है और मैच के 73वें मिनट में एटीके के ज़ेक़ुइनहा ने पहला गोल दाग कर मैच पर 1-0 से बढ़त बना ली. इसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाई और इसी के साथ एटीके ने मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ एटीके ने अंक तालिका में 6ठां स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अभी भी अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है.