नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेला गया जमशेदपुर और कोलकाता के बीच मैच ड्रा रहा.
इस सत्र में एटीके का यह दूसरा गोल रहित ड्रा रहा है. मैच के शुरुआती मिनटों में ही दोनों टीमे आक्रामक नजर आईं. दोनों टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन वह उसे गोल में तब्दील करने में सफल नहीं हो सकी. यह मैच गोल रहित ड्रा पर समाप्त हुआ. मैदान भी खेल के दौरान जगह-जगह से उखड़ रहा था. जिससे खिलाड़ियों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा.
पिछले दो मैचों से जीत की तलाश कर रही एटीके को इस मैच में भी एक अंक पाकर संतोष करना पड़ा. कोलकाता के तीन मैचों में एक हार और दो ड्रा के साथ 2 अंक है.
होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी दिल्ली
शनिवार का मुकाबला दिल्ली डायनामोज और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच खेला जाएगा. दिल्ली डायनामोज इस सत्र में पहली बार अपने होम ग्राउंड जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर खेलने उतरेगी. दिल्ली को अपने पिछले दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है. जबकि नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को एक मैच में हार मिली है और एक मैच ड्रा रहा है.