नई दिल्ली. इस सत्र में पहली बार आईएसएल से जुड़ी बेंगलुरु एफसी की टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है. गुरुवार को श्री छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरु ने पुणे को 3-1 से करारी शिकस्त दी. बेंगलुरु अंक तालिका में मजबूती से शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए है.
हालांकि 14वें मिनट में आदिल के बेहतरीन फ्लाइंग हेडर ने पुणे को मैच में बढ़त दिला दी थी और पहले हाफ की समाप्ति के बाद पुणे 1-0 बढ़त बनाए हुए था. लेकिन दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की. बेंगलुरु की ओर से दूसरे हाफ में 3 गोल आए. जिसमे वेनेजुएलियाई स्ट्राइकर मिकू ने 2 और कप्तान सुनील छेत्री ने 1 गोल दागा.
मिकू ने 64वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी कराई. इसके बाद 78वें मिनट में किए गए गोल ने टीम को अहम बढ़त दिला दी. हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाले टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी पीछे नहीं रहने वाले थे. इंजरी टाइम में छेत्री ने गोल कर टीम को 3-1 से जीत दिला दी.
अंक तालिका
इस जीत के साथ बेंगलुरु एफसी 12 अंको के साथ पहले स्थान पर है. वहीं पुणे की टीम 9 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
आज का मुकाबला
आज का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोच्ची में रात 8 बजे से होगा.