नई दिल्ली. शनिवार को आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी और एफसी पुणे सिटी के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ चेन्नई 20 अंको के साथ एक बार फिर शीर्ष पर कायम हो गई है.
पहले हाफ़ में दोनों ही टीमों के सामने बढ़त बनाने के कई मौके आए लेकिन दोनों ही टीमें उन मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहीं. लेकिन दूसरे हाफ़ के 83वें मिनट में चेन्नई की ओर से नेल्सन द्वारा किए गए गोल से पुणे को हराकर चेन्नईयिन एफसी दोबारा शीर्ष पर कायम हो गई है.
नेल्सन ने यह टीम के लिए विजयी गोल राफेल अगुस्टो की मदद से किया जो दूसरे हाफ में सबसिट्यूटर खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे. वहीं पुणे के 16 अंक हैं और वह अंक तालिका में अब भी तीसरे स्थान पर है.
आज होगा सुपर संडे
इंडियन सुपर लीग में रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज और बेंगलुरु एफसी के बीच शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला रात 8 बजे मुंबई में मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच होगा.