नई दिल्ली. आईएसएल में शुक्रवार को सिमिलेन डुंगेल की हैट्रिक की बदौलत नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शीर्ष पर काबिज़ चेन्नईयिन एफसी को 3-1 से हरा दिया. डुंगेल ने 42वें, 46वें और 68वें मिनट में गोल कर चेन्नई को इस मैच में बैकफुट पर ला दिया.
पहले हाफ़ में डुंगेल ने 42वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला. लेकिन दूसरे हाफ़ में नॉर्थ ईस्ट ने चेन्नई पर ज़ोरदार हमला किया. दूसरे हाफ़ का खेल शुरू होने के महज़ 17 सेकंड में ही डुंगेल ने एक और गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी.
इसके बाद 68वें मिनट में सिमिलेन डुंगेल के गोल ने उन्हें इस सत्र में हैट्रिक लगाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना दिया. हालांकि चेन्नईयिन एफसी की ओर से अनिरुद्ध थापा ने 79वें मिनट में एकमात्र गोल किया. लेकिन उनका प्रयास इतना बड़ा नहीं था की टीम को हार से बचा लेता.
चेन्नई इस मैच को जीतकर शीर्ष पर काबिज होना चाहती थी. लेकिन इस हार के बाद वह दूसरे नंबर पर है. वहीं जीत के बाद भी नॉर्थ ईस्ट की टीम 10 अंको के साथ 9वें पायदान पर है.
आज का मैच
आज का मैच पुणे के छात्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एटीके और एफसी पुणे सिटी के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से होगा.