नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में रविवार को चेन्नई और गोवा के बीच दिन का पहला मुकाबला रोमांचक हुआ. गोवा ने चेन्नई को 3-2 से हराकर सत्र में जीत से शुरुआत की.
स्पेनिश खिलाड़ी फेरान कोरोमिनास और मैनुअल लानजारोट की स्पेनिश जोड़ी ने दो गोल दागे. जिसके बाद मंदार राव देसाई ने तीसरा गोल दागकर टीम को अहम बढ़त दिलाई. जिसके बाद दूसरे हॉफ में चेन्नईइन ने आइनगो कोलडेरन की फ्री-किक और राफेल ऑगस्टो के पेनाल्टी से मैच में रोमांच ला दिया.
चेन्नईइन एफसी की वापसी के बाद चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में बैठे दर्शकों का उत्साह बढ़ गया. अंत तक चेन्नई ने वापसी की भरपूर कोशिश की. मैच खत्म होने के कुछ मिनट पहले तक चेन्नई के पास दो मौके आए लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई.
बेंगलुरु की जीत से शुरुआत
आईएसएल में पहली बार खेल रही बेंगलुरु एफसी ने अपने सफर की शुरुआत जीत से की और टॉप पर कब्जा जमा लिया है. रविवार को अपने घरेलू कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरु ने मुंबई पर 2-0 से जीत दर्ज की.
पहला हाफ बराबरी पर खत्म होने के बाद एडुआर्डो ने 67वें मिनट में गोल करके बेंगलुरू को बढ़त दिलाई. इसके बाद बेंगलुरु की ही ओर से इंजरी टाइम में दूसरा गोल भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया. मेहराजुद्दीन वाडू की गलती का उन्होंने फायदा उठाया. हालांकि दिलचस्प बात यह थी कि सुनील ने इस गोल का सेलिब्रेशन नहीं किया, क्योकिं सुनील इससे पहले अपनी पुरानी टीम मुंबई सिटी एफसी की ओर से खेलते थे. इस मुकाबले के हीरो ऑफ द मैच सुनील छेत्री ही रहे.