नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग लीग में शनिवार को जमशेदपुर एफसी और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
अपना पहला मैच ही खेल रही जमशेदपुर की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और यह साबित किया कि वह आगे के मैचों में विरोधियों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती है. हालांकि नार्थ ईस्ट की टीम शुरुआत से ही आक्रामक नजर आ रही थी. लेकिन उसके द्वारा कई मौकों पर की गई गलती मैच को ड्रा कराने की ओर ले गई.
अंतिम समय में जमशेदपुर के ने गोल करने की कोशिश जरूर की. लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. इसके अलावा जमशेदपुर के गोलकीपर सुब्रतु पॉल ने उम्दा प्रदर्शन किया. इस सत्र में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे दोनों ही मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं. शुक्रवार को केरला और कोलकाता के बीच मैच ड्रा रह था.
आज होगा सुपर संडे
रविवार को आईएसएल में सुपर संडे साबित होगा, जिसमे दो मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला शाम 5.30 बजे चेन्नई और गोवा के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु से मुंबई की टीम टकराएगी. दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से होगा.