नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र में केरला ब्लास्टर्स को पहली जीत नसीब हुई है. सीके विनीत के 24वें मिनट में किए गए गोल से केरला ने बढ़त बनाई जो अंत तक हासिल रही.
कोच्चि के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में हुए मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा दिया. नॉर्थईस्ट ने शुरूआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बाद में ज्यादातर पोजीशन केरला के पास ही रही.
यह मैच नॉर्थईस्ट के लिए अच्छा नहीं रहा. जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं गोलकीपर टीपी रेहेनेश को रेड कार्ड भी मिला. जिसके बाद टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेल रही थी. टीपी रेहेनेश को 43वें मिनट में रेड कार्ड मिला. पहले से एक गोल खाकर पीछे चल रही नॉर्थईस्ट की टीम रेड कार्ड पाकर बैकफुट पर आ गई. यहीं नहीं, दूसरे हाफ में दोनों टीमों को दो-दो येलो कार्ड मिला.
अंक तालिका
केरला पहली जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है. वहीं नॉर्थईस्ट की टीम चार अंको के साथ 8वें स्थान पर है.
आज का मैच
आज के मुकाबले में दिल्ली डायनामोज अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा.