नई दिल्ली. भारत यात्रा पर आए इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी मंगलवार को अपनी पत्नी सारा के साथ ताज महल का दीदार किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर इजराइल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का ब्रज के लोकगीतों के साथ स्वागत हुआ. आगरा में नेतन्याहू तकरीबन 4 घंटे रहेंगे. उनके साथ 120 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भी शामिल है. ताज का दीदार करने के बाद वह होटल में आराम करेंगे. जिसके बाद वह सीएम योगी के साथ लंच भी करेंगे.
इजराइली पीएम के ताजमहल आगमन के चलते आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट तक सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई है. ताजमहल से सटी इमारतों की छतों पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद किए गए हैं.